पेड़-पौधे, पशु-पक्षी की तरफ़ आजकल कौन ध्यान देता है? मोबाइल, मॉल से फ़ुर्सत मिले तो कभी प्रकृति के साथ कुछ वक़्त बिताकर देखें, आपकी सारी टेंशन मिनटों में दूर हो जाएगी.
पेड़ सिर्फ़ सेल्फ़ी और ऑक्सीजन और लकड़ी लेने के लिए नहीं बने हैं, बल्कि ये सुपर टैलेंटेड प्राणी कई तरह की भाव-भंगिमा भी बनाते हैं. हमने बनाई है कुछ ऐसे ही Pose देते पेड़ों की लिस्ट.
तस्वीरों को आंखें मिचकर दोबारा देखोगे, हमारी गैरेंटी है.