ਆ ਆਸ਼ਕ ਕੁੜੀ ਦਾ ਕੋਈ ਹਾਲ ਨਹੀਂ ਪੜੋ ਇਹਦੀ ਚੈਟ
टेक्नोलॉजी के आने के बाद इंसान को काफी जगह बहुत आसानी हो गयी हैं ।फिर चाहे घर बैठे बैठे ट्रैन का टिकट बुक करवाना हो या फिर बिजली का बिल भरवाना हो ।इस तरह वाट्सएप्प एप्लीकेशन भी जिस से इंसान कही भी बैठे बैठे बात कर सकता हैं फिर चाहे आप का कोई दोस्त या विदेश में ही क्यों न बैठा हो आप उस से भी बहुत आसानी से बात कर सकते हैं ।ऐसी ही कुछ फनी कन्वर्सेशन आज हम आप के लिए लेकर आये हैं जिसे पड़ने के बाद आप अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे ।
अपने गर्लफ्रेंड से कभी भी ऐसे सवाल न करे,क्यूंकि एक छोटी सी गलती आप का ब्रेकअप करवा सकती हैं
एक स्पेलिंग मिस्टेक पुरे वाक्य को बदल देती हैं
अगर इंग्लिश नहीं हैं अच्छी तो हिंदी में ही बात करे
अगर आपकी हैं तो गर्लफ्रैंड को मनाना सिख लो नहीं तो ब्रेकअप हो सकता हैं
अपने छोटे भाई के लिए गिफ्ट लेना हो तो बॉयफ्रैंड से सलाह न ले नहीं तो ऐसा जवाब मिलेगा.
सामने वाली की पूरी बात सुन कर ही कुछ डिसीजन ले
ये लैंग्वेज तो कम्प्यूटर भी नहीं समझ पायेगा
सही हुआ के जवाब दे दिया वार्ना सब गड़बड़ हो जाती