ਕੁਝ ਮਿੰਟ ਪਹਿਲਾਂ ਆਈਆਂ ਤਾਜਾ ਤਸਵੀਰਾਂ ਸਲਮਾਨ ਦੇ ਘਰੋਂ ਦੇਖੋ ਕੀ ਕੀ ਕੀਤਾ
सलमान खान कोर्ट से मिली जमानत के बाद शनिवार को जोधपुर से मुंबई अपने घर पहुंच गए. सलमान के स्वागत के लिए उनके घर के बाहर हजारों की तादाद में फैन्स जमा हुए. सलमान ने सभी का अभिवादन गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी पर खड़े होकर किया.
जब सलमान ने फैन्स को किया सोने का इशारा, ऐसी थी मुस्कान
2 / 8
इस दौरान सलमान ने गोद में अपने भांजे आहिल को उठा लिया. आहिल सलमान की बहन अर्पिता के बेटे हैं.
जब सलमान ने फैन्स को किया सोने का इशारा, ऐसी थी मुस्कान
3 / 8
सलमान ने इशारों में ही अपने फैन्स को अब घर जाकर सोने की बात कही. सलमान ने हाथ जोड़कर अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया. उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान देखी गई. सलमान से मिलने कटरीना कैफ भी उनके घर पहुंचीं.
PHOTOS: जब सलमान ने फैन्स को किया सोने का इशारा, ऐसी थी मुस्कान
4 / 8
बता दें कि सलमान को काले हिरण मामले में दोषी पाते हुए पांच साल की सजा सुनाई गई थी. दो दिन जेल में रहने के बाद शनिवार को उनकी जमानत पर रिहाई हुई.
PHOTOS: जब सलमान ने फैन्स को किया सोने का इशारा, ऐसी थी मुस्कान
5 / 8
अब सलमान को एक महीने बाद सात मई को फिर कोर्ट में पेश होना है.
जब सलमान ने फैन्स को किया सोने का इशारा, ऐसी थी मुस्कान
6 / 8
सलमान को 20 साल पहले फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास दो काले हिरण मारने के अपराध में दोषी ठहराया गया है.
PHOTOS: जब सलमान ने फैन्स को किया सोने का इशारा, ऐसी थी मुस्कान
7 / 8
इस मामले में सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी आरोपी थे, लेकिन उन्हें बरी कर दिया गया.
जब सलमान ने फैन्स को किया सोने का इशारा, ऐसी थी मुस्कान
इस मामले में सजा मिलने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज सलमान का बचाव करते नजर आए.