ਗਜਬ : 50 ਸਾਲ ਦੀ ਸੱਸ ਬਣੀ ਆਪਣੇ ਹੀ ਬੇਟੇ ਅਤੇ ਨੂੰਹ ਦੇ ਬਚੇ ਦੀ ਮਾਂ। …..
शादी के बाद हर महिला का सपना होता हैं कि वो माँ बने. माँ बनना जीवन के सबसे खुशनुमा लम्हों में से एक होता हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो मेडिकल कंडीशन की वजह से माँ नहीं बन पाती हैं. ऐसे में जब उनका माँ बनने का सपना अधुरा रह जाता हैं तो उनका दिल टूट जाता हैं और वो काफी उदास हो जाती हैं. लेकिन सौभाग्य से आज के ज़माने में मेडिकल क्षेत्र ने इतनी तरक्की कर ली हैं कि अब लगभग हर महिला अपने माँ बनने का सपना पूरा कर सकती हैं. इसके लिए मेडिकल में कई अलग अलग तकनीक और ट्रिक्स होती हैं. मेडिकल में ऐसी ही एक टर्म बहुत पॉपुलर हैं जिसे कहते हैं ‘सरोगेट मदर’. इस तकनीक में पति और पत्नी के शुक्राणु व अंडाणु को लेकर उसे एक तीसरी महिला की कोख में डाला जाता हैं. जहाँ अगले 9 महीने तक उनका बच्चा इस महिला के पेट में पलता हैं. इसके बाद जब बच्चा बाहर आता हैं तो ये माता पिता को सौंप दिया जाता हैं. इसे कई लोग किराए की कोख भी कहते हैं.
आमतौर पर किराए की यह कोख के लिए किसी अनजान महिला को पैसे देकर और कांट्रैक साइन कर सरोगेट मदर बनाया जाता हैं. लेकिन Arkansas में रहने वाली एक सास अपने बेटे और बहू की ख़ुशी के लिए खुद ही सरोगेट मदर बन गई. यानी ये महिला अपने ही बेटे और बहूँ के बच्चे की माँ बन गई. आइए विस्तार से जाने क्या हैं पूरा मामला…
दरअसल कायला जोंस नाम की 29 वर्षीय महिला ने साल 2012 में शादी रचाई थी. शादी के बाद उन्हें पता चला कि वो जीवन में कभी माँ नहीं बन सकती हैं. कायला कहती हैं कि…
‘जब मैं 17 साल की थी तब मुझे Hysterectomy बिमारी हो गई थी. डॉक्टर्स के अनुसार इस वजह से मैं कभी माँ नहीं बन सकती थी. जब मुझे ये बात पता चली तो मैं पूरी तरह से टूट गई. फिर मेरे पति ने सरोगेट के जरिए बच्चा पैदा करने की बात कही. उसके बाद हम अपने बच्चे के लिए किराए की कोख की तलाश करने लगे. जब मेरी सास पैटी (50) को इस बात का पता चला वो हमेशा मेरी सरोगेट मदर बनने को लेकर मजाक करती रहती थी. पहले तो हम उन्हें सीरियसली नहीं लेते थे लेकिन बाद में जब वो इसे लेकर गंभीर हुई तो हमने इस बारे में सोचना शुरू कर दिया.’
कायला आगे कहती हैं कि’ जब हमने मेरी सासु माँ का का मेडिकल टेस्ट कराया तो हमें पता चला कि वे IVF (In Vitro Fertilisation) तकनीक के जरिए सरोगेट मदर बनने में सक्षम हैं. ये खबर सुन हमें ख़ुशी भी हुई और आश्चर्य भी हुआ. लेकिन सरोगेट माँ बनना इतना आसान भी नहीं होता हैं. खासकर कि मेरी 50 वर्षीय सास के लिए ये दौर काफी मुश्किलों भरा रहा. हालाँकि हम सभी उनके साथ हरदम उनकी मदद के लिए खड़े हैं.’
ये खबर सुन हमें भी ख़ुशी हैं कि एक सास अपने बेटे बहू के माता पिता बनने के सपने को पूरा करने जा रही हैं. हाल ही में 8 फ़रवरी को कायला ने अपने फेसबुक पेज पर माँ बनने की ख़ुशी में बच्चे के साथ फोटो भी शेयर की हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को सरोगेट के रूप में चुनने का विचार हमेशा से ही विवादों से घिरा रहा हैं. जहाँ एक तरफ इसे मेनेज करना आसन होता हैं तो वहीँ दूसरी ओर कानूनी तौर पर इसमें कई सारी दिक्कतें आती हैं.