ਦਾਵਾ ਹੈ , ਨਹੀਂ ਲਭ ਪਾਵੋਂਗੇ ਇਹਨਾਂ ਤਸਵੀਰਾਂ ਵਿਚ ਛੁਪਿਆ ਰਾਜ -ਨਹੀਂ ਜਕੀਨ ਤਾਂ ਅਜਮਾ ਕੇ ਦੇਖ ਲਵੋ
आज कल कुछ तस्वीरें ऐसी होती है जिनमे कई छुपी हुई चीजे हमारी आँखों के सामने होती है मगर हम समझ ही नहीं पाते जिसकी वजह से बड़े बड़े गेम्स में हमे हार का सामना भी करना पड़ता है , इतना ही नहीं तस्वीरो के फर्क भी साफ़ नजर आ रहे होते है लेकिन हमारी पारखी नजरे उन्हें पहचान नहीं पाती ऐसे में कई बार बड़े नुक्सान उठाने पड़ जाते है तो जनाब हम आपको एक नमूना दिखा ही देते है जिस से आपको कभी इस प्रकार की कोई दिक्कत ना हो लेकिन ठहरिये उस से पहले एक नजारा तो ले ले आपके दावों का हम आपको कुछ तस्वीरें दिखा रहे है जरा पेचान के बताइये की उन तस्वीरो में क्या है और कैसे है जी हां हम इस बात का दावा करते है की आप उन्हें इतनी आसानी से नहीं पहचान पाएंगे , इनको पहचानने में आपको हो सकता है एक दिन या दो दिन भी लग जाए लेकिन हम जानते है आपके पास इतना समय कहा है तो परेशान ना हो थोड़ा सा दिमाग लगा कर देखिये फिर हम बताते है आपको आखिर इन तस्वीरो में क्या है|
दिमाग को चलाना है एक योगा
दरअसल बहुत लम्बे समय तक ऑफिस की थकान या कही बाहर ना जाने से आपको बेहद मुश्किल हो सकती है ऐसे में आपके दिमाग को कुछ अलग करना चाइये कुछ आपसे इस काम के पैसे भी लेते है मगर जनाब हम ये शिक्षा फ्री में देते है आप अजामा कर देखिये| कहते हैं ना कि अगर आपको अपना दिमाग और तेज करना है तो सबसे पहले दवाइयां और इधर उधर के उपचार छोड़कर आपको पजल टेस्ट को सॉल्व करना चाहिए। अगर आप उसे सॉल्व कर लेते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी आंखें और ब्रेन दोनों तेज हैं। आज हम ऐसे ही कुछ पहेली आपके सामने लेकर आए हैं। आपको कुछ तस्वीरें दिखाएंगे। जिसमें आपको अपना दिमाग और ब्रेन खुले रखना है और समझदारी के साथ उसे सुलझाना है|
पहली तस्वीर
अब यह जो तस्वीर आप ऊपर देख रहे हैं जिसमें 5 लड़कियां नहा रही है इसे देखकर सब को यह लग रहा है, कि लड़कियां बहुत ही बोल्ड है बल्कि यह बोल्ड नहीं है बल्कि इस तस्वीर के पीछे कुछ और सच्चाई है जो आपको पता लगानी है|
दूसरी तस्वीर
यह तस्वीर आप देख रहे हैं तो आपको लग रहा होगा, की उसका बैकग्राउंड इतना धुंधला क्यों है और अगर यह बैकग्राउंड इतना धुंधला है, तो जो इंसान अंदर झांक रहा है इसे कैसे पता चल रहा है कि वह धुंधली चीज समझ आ रहा|
तीसरी तस्वीर
ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह अब की नहीं है, बल्कि 65 साल पुरानी है। इस तस्वीर के अंदर एक महिला और पुरुष आस पास बैठे हुए हैं। पर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि एक हाथ जिसने पुरुष को पकड़ा हुआ है वह हाथ महिला का है। परंतु ध्यान से देखने पर पता चलता है, कि हाथ महिला का नहीं है किसी और का है। अब सोचने वाली बात यह है कि तस्वीर में तो तीसरा आदमी कौन है जो दिखाई नहीं दे रहा है और हाथ उसका है|
चौथी तस्वीर
अभी जो फोटो आप देख रहे हैं इसमें लड़की ने बिकनी पहनी हुई है और जब यह पीछे मुंह करके खड़ी थी। तभी उसी समय बॉडी बिल्डर लड़का उसके पीछे आया और उसने अपने हाथ में जो कोल्ड्रिंग पकड़ी है। वह फोटो के सामने दिखाने लगा। उसी दौरान यह फोटो क्लिक की गयी होगी|
पांचवी तस्वीर
आपको इन तस्वीरो में ऊंठ चलते दिख रहे होंगे जो चल रहे है साथ में ही एक जानवर और चल रहा है, लेकिन क्या आपको पता है की इस तस्वीर में ऊंठ के इलावा कोई और जानवर है ही नहीं जरा ध्यान से देखिये इसमें ऊंठ के साथ उसकी परछाई चल रही है|