ਮੌਤ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਜਮਦੂਤ ਹਰ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਦਿੰਦੇ ਇਹ ਸੰਕੇਤ ….

मृत्यु को प्रकृति का अटल सत्य बताया गया है. इस धरती पर जन्में हर एक व्यक्ति या जानवर को एक न एक दिन मरना ही होता है. गरुड़ पुराण में कहा गया है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु पास आती है तब यमराज उन्हें कुछ संकेत देते हैं. यमराज के दो दूत मरने वाले लोगों के पास आते हैं और केवल पापी मनुष्यों को ही यम के दूतों से भय लगता है. अच्छे कर्म करने वाले व्यक्ति को मरने के समय अपने सामने दिव्य प्रकाश दिखता है और उन्हें मृत्यु से भय नहीं लगता.

मृत्यु के समय व्यक्ति का हाल

 • जो मनुष्य मृत्यु को प्राप्त होने वाला होता है वह बोल नहीं पाता. अंत समय में व्यक्ति की आवाज बंद हो जाती है और उसकी आवाज घरघराने लगती है. ऐसा प्रतीत होता है मानो कोई उसका गला दबा रहा हो. अंतिम समय में उसे ईश्वर की तरफ से दिव्य दृष्टि प्रदान होती है और वह सारे संसार को एकरूप समझने लगता है.
 • आंखों से उसे कुछ नजर नहीं आता. वह अंधा हो जाता है और उसे अपने आस-पास बैठे लोग भी नजर नहीं आते. उसकी समस्त इंद्रियों का नाश हो जाता है.

 • वह जड़ अवस्था में आ जाता है यानी हिलने-डुलने में असमर्थ हो जाता है.
 • इसके बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगता है और लार टपकने लगती है. पापी पुरुष के प्राण नीचे के मार्ग से निकलते हैं.

आत्मा यमराज के दरबार में अपने साथ कर्मों को ले जाती है और शरीर को त्याग देती है. वहां उसके कर्मों के आधार पर न्याय होता है. गरुड़ पुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति की मृत्यु समीप होती है उसे निम्नलिखित संकेत मिलते हैं.

मृत्यु से पहले मिलने वाले संकेत

 • यमराज ने बताया कि मृत्यु से पहले व्यक्ति के बाल सफ़ेद होने लगते हैं.
 • उसके दांत टूटना लगते हैं.
 • आंखों की रौशनी कम होने लगती है.
 • शरीर ढील, सुस्त या रोगी होने लगता है.

दरअसल शिवपुराण में भगवान शिव से संबंधित बातों की चर्चा है. साथ ही कहा जाता है कि इसमें मृत्यु से जुड़े उन संकेतों का भी जिक्र है जिनके बारे में भगवान शिव ने पार्वती को बताया था. शिवपुराण के अनुसार मृत्यु से पहले मिलने वाले संकेत.

 • जब सिर के ऊपर गिद्ध, कौआ या कबूतर आकर बैठ जाए या आपको कौवें घेर लें, तो ये मृत्यु के संकेत हो सकते हैं.
 • अगर शरीर सफेद या पीला पड़ने लग जाये, तो यह मुत्यु का संकेत है.
 • अगर किसी व्यक्ति का बायां हाथ लगातार फड़कता है, तो इसका मतलब मुत्यु निकट है.
 • अगर व्यक्ति की आंख की रौशनी कम हो जाए और आस-पास काला अंधकार दिखाई दे, तो ये भी मृत्यु का संकेत है.

Posted

in

by

Tags: