ਸੁਪਰਸਟਾਰ john Abraham ਦੀ ਪਤਨੀ ਹੈ ਬਹੁਤ ਖੂਬਸੂਰਤ। ਅਮਰੀਕਾ ਚ ਰਹਿੰਦੇ ਹਨ ਦੇਖੋ ਤਸਵੀਰਾਂ
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम आज फिल्म जगत के एक बड़े स्टार बन चुके हैं ।बॉलीवुड के सुपरस्टार में शुमार जॉन अब्राहम की जहाँ कई फिल्मे सुपर डुपर हिट रही हैं वही कुछ फिल्मो ने निराश भी
किया हैं लेकिन इस स्टार की लोकप्रियता में कभी गिरावट नही आई हैं, काफी संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद आज जॉन अब्राहम अपने कैरियर के उस मुकाम पर हैं जहाँ पर पहुंचने का हर अभिनेता ख्वाब देखता हैं ।
17 दिसम्बर सन 1972 को केरल के कोच्ची में जन्मे अभिनेता जॉन अब्राहम ने मोडलिंग से अपना कैरियर शुरू किया था जिसमे सफल होने के बाद वह कई विज्ञापनों और उसके बाद म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिये थे ।सन 2003 में जॉन अब्राहम ने बतौर
अभिनेता फिल्म जिस्म से बॉलीवुड में अपना पदार्पण किया उसके बाद जॉन अब्राहम ने पीछे मुडकर नही देखा, आपकी जानकारी के लिए बता दे इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू के अवार्ड भी नवाजा गया था ।
आज की बात करे तो बॉलीवुड सुपरस्टार जॉन अब्राहम एक सफल अभिनेता तो हैं ही बल्कि एक जाने माने फिल्म निर्माता भी बन चुके हैं ।
फिल्म जगत में अपार सफलता प्राप्त करने के बाद जॉन अब्राहम ने प्रिया रुंचल से शादी की, आज हम आपका परिचय इस दिग्गज कलाकार की खुबसुरत पत्नी से कराने जा रहे हैं ।18 जुलाई 1987 को लॉस एंजिल्स, यूएसए में जन्मी प्रिया रुंचल का
परिवार भारत के हिमाचल प्रदेश का निवासी हैं। प्रिया रुंचल ने प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा पूरी करने के बाद कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स, यूएसए से कानूनी पढाई की हैं ।
बेहद खुबसुरत प्रिया रुंचल काफी प्रतिभाशाली भी हैं, जैसा की जानकरी मिली हैं वह संयुक्त राज्य अमेरिका के मैकलियडनगंज में रहती हैं और एक वित्तीय विश्लेषक तथा निवेश बैंकर भी हैं ।किसी फ़िल्मी कहानी की तरह जिम में मिले अभिनेता जॉन अब्राहम और
प्रिया रुंचल में कब प्यार हुआ ये शायद इन दोनों की भी नही पता था, आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभिनेता जॉन अब्राहम और अभिनेत्री बिपाशा बासु और प्रिया रुंचल काफी गहरे दोस्त थे ।
धीरे धीरे प्रिया रुंचल और अभिनेता जॉन अब्राहम की नजदीकिय बढने लगी और आखिरकार इन दोनों ने वैवाहिक बंधन में बंधने का फैसला ले लिया जिसके बाद 3 जनवरी सन 2014 में जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचल ने लॉस एंजिलिस में शादी रचा ली । बता
या जाता हैं की जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचल पति पत्नी के साथ साथ एक दोस्त की तरह भी रहते हैं, इस शादी से अभिनेता जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचल बेहद खुश हैं ।