ਗ਼ਲਤ ਵਕਤ ਤੇ ਖਿੱਚੀ 25 ਫੋਟੋਆਂ ਦੇਖ ਕਿ ਤਹੌਡਾ ਜਰੂਰ ਹਾਸਾ ਨਿਕਲੂ …
आज कल फोटो क्लिक करवाने का इतना क्रेज है कि यदि हम भी फ्री खड़े होते है तो सेल्फी लेना शुरू कर देते हैं. इनमे से कुछ ऐसी भी तस्वीरें भी आ जाती हैं जो की बात में हमें लोट पोट करके हँसने को मजबूर कर देती हैं. खैर ऐसा हमारे साथ भी नहीं अनेक अभिनेत्रियों के साथ भी हो जाता है. कुछ अभिनेत्रियों की ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती है जिन्हें शायद हम लोग देखना भी पसंद ना करे या फिर वो अपनी ऐसी तस्वीरें देखकर शर्मिंदा हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों की कुछ तस्वीरें दिखाने वाले है.
चलिए देखते है बॉलीवुड की अभिनेत्रिओं की अजीब से गुदगुदाने वाली तस्वीरें
काजोल
काजोल एक जमाने की बहुत बड़ी अभिनेत्री रह चुकी है. आपको हैरानी होगी की अपने सांवले रंग के साथ इन्होने बॉलीवुड में धमाल मचाया था. पर इनकी कुछ ऐसी तस्वीरें जब हमारे सामने आई तो हमें लगा क्यों ना इन्हें भी इस लिस्ट में शामिल किया जाए.
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या और शाहरुख यह क्या कर रहे है ऐश्वर्या का नाम बहुत से अभिनेताओं के साथ जुड़ा है पर शाहरुख के साथ कभी नहीं, पर यह तस्वीर कुछ ऐसा दिखा रही है की बस इनके साथ अभी नाम जुड़ने वाला है. आप कुछ गलतफहमी पालो उससे पहले कह देता हूँ की जनाब यह कैमरे की गलती है.
–>इसे भी देखे:छोटे परदे की ये 6 मशहूर एक्ट्रेस झेल चुकी है शोषण का दर्द.
सोनम कपूर अपनी खूबसुरती के दम पर किसी को भी आकर्षित करने की काबिलियत रखती हैं. लेकिन कैमरे ने इन्हें ऐसी जगह पकड़ा है की सोनम भी इस तस्वीर को देखकर कहेगी कि मैंने उस वक्त ये क्या किया..
श्रद्धा के ग्लैमरस लुक पर सब फ़िदा है पर जब इनकी ऐसी तस्वीरें सामने आती है तो अनेक लोगों के दिल टूट जाते है. लेकिन यह बात दें यह फोटो किसी कैमरामैन ने नहीं बल्कि खुद श्रद्धा ने ही ली हैं.
–>इसे भी देखे:साउथ अफ्रीका के इस मशहूर क्रिकेटर की बहन करती है चीयरलीडिंग का काम
मैं इनके बारें में ज्यादा कुछ नहीं लिखूंगा पर इन्हें अपनी खूबसूरती से बहुत लगाव है, पर कभी कभी कैमरा इनकी खुबसुरती को और बेहतर दिखाने के बजाय कुछ ऐसा दिखा देता है.
परिणीती की हँसते हुए तो बहुत सी तस्वीरें आपने देखी ही होगी लेकिन गुस्से में आपने परिणीती को इस कदर आपने कभी नहीं देखा होगा.
–>इसे भी देखे:अरबपतियों की सूची में 15 साल का बच्चा भी शामिल, जानिये कौन हैं वो.
अब तो ये केवल शिल्पा ही बता सकती है कि अचानक ऐसा क्या दिख गया जिसके कारण उन्हें ऐसा चेहरा बनना पड़ा
अपनी खूबसूरती के लिये मशहूर शिल्पा शेट्टी के चेहरे पर ऐसे हाव-भाव देख कोई भी हँस पड़ेगा।
फिल्म ‘हाउसफुल’ के फिल्मांकन के समय ली गई इस तस्वीर में दीपिका बेहद मज़ाकिया अंदाज़ में नजर आ रही हैं।
किसी पार्टी में से निकलते हुए ली गई इस तस्वीर में दीपिका कुछ ज्यादा ही खुश दिख रहीं हैं।
एक समारोह में यह तस्वीर तब ली गई जब सोनम शायद बिलकुल भी नहीं चाहती थी कि कोई उन्हें कैमरे में कैद करे।
तस्वीरों के मामले में शायद के यह अक्सर होता है। एक और तस्वीर जिसमे वह काफी अलग और अजीब लग रही हैं।
काजोल की यह तस्वीर देख आप अपनी हँसी नहीं रोक सकेंगे।
एक समारोह में प्रदर्शन के पहले ली गई इस सेल्फी में लिपस्टिक जैकलीन के होंठों के साथ ही उनके दांतों में भी लगी हुई दिख रही है।
इस तस्वीर के दौरान कैमरे को देखते ही जेनेलिया शायद कुछ अचंभित सी हो गई थी।
जया बच्चन भी इस अजीब सी तस्वीर के लिए सुर्खियाँ बटोर चुकी हैं।