ਆਹ ਗੱਲ੍ਹਾਂ ਹਰ ਔਰਤ ਤੇ ਮਰਦ ਨੂੰ ਰੱਖਣੀਆਂ ਚਾਹੀਦੀਆਂ ਨੇ ਗੁਪਤ ਨਹੀਂ ਤਾਂ……..

ਆਹ ਗੱਲ੍ਹਾਂ ਹਰ ਔਰਤ ਤੇ ਮਰਦ ਨੂੰ ਰੱਖਣੀਆਂ ਚਾਹੀਦੀਆਂ ਨੇ ਗੁਪਤ ਨਹੀਂ ਤਾਂ……..

 

हमारे जीवन की कुछ ऐसी बातें होती है जिसे गोपनीय रखनी चाहिए. हालाँकि महिलाओं को लेकर कहा जाता है कि उनके पेट में कोई बात नही पचती है. उनसे जो भी कहो वो किसी न किसी से और कभी न कभी जरुर कह देती है. जो उनके लिए काफी हानिकारक भी साबित होता है. आज हम आपको कुछ ऐसी बात बताने जा रहे है जिसे महिलाओं के साथ-साथ पुरुष को भी किसी के साथ शेयर नही करना चाहिए बल्कि मन में दबा कर रखनी चाहिए जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. आज के सोशल मीडिया के समय में कुछ चीजो को गोपनीय रखना जरुरी है. आज के समय में आपके काफी दोस्त आपकी निजी लाइफ के बारे में बहुत कुछ जानना चाहते है. ऐसे दोस्त आपके हितैषी कतई नही होते है बल्कि ये आपकी गोपनीय बात को जानकर आपका मजाक उड़ाते है. तो ऐसे लोगों से सावधान हो जाओ. क्योंकि ऐसे लोग आपकी गोपनीय बाते जानकर आपका अहित कर सकते है. दुनिया में कई नीतिकार है जिन्होंने कुछ बातों को गोपनीय रखने की सलाह दी. इनमें से एक नीतिकार थे शुक्राचार्य. जिनकी शुक्र निति काफी प्रासंगिक मानी जाती है….

1) क्या है शुक्र निति

वैसे तो आपने शुक्राचार्य का नाम सुना होगा, हालाँकि ये असुरों के गुरु थे मगर भगवान के बहुत बड़े भक्त भी थे. जिनकी शुक्र निति आज भी काफी प्रासंगिक है. शुक्राचार्य के द्वारा लिखी ये नीतियाँ किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत ही सहायता प्रदान करती है. शुक्राचार्य ने अपनी निति में कुछ बातों को गुप्त रखने की बात कही है. जिसका जिक्र किसी के सामने नही करना चाहिए. तो चलिए आज हम आपको शुक्र निति के बारे में बताते है जिसे महिलाओं को ही नही बल्कि पुरुषों को भी किसी के सामने जिक्र नही करना चाहिए|

2) धन के बारे में न करें जिक्र

आज के समय में जिसके पास पैसा है इंसान उसी के साथ दोस्ती और रिश्तेदारी बनाये रखता है. क्योंकि आज हर इंसान की पहचान पैसे से हो रही है. ऐसे में शुक्र निति में कहा गया है आपके पास पैसा चाहे कितना भी अधिक है या कितना भी कम इसका अंदाजा किसी को नही लगना चाहिए, यहाँ तक की आपके रिश्तेदार को भी इस बात अंदाजा नही लगना चाहिए कि आपके पास कितना धन है|

3) पारिवारिक कलह के बारे में न करें जिक्र

आज कल हर घर में पारिवारिक कलह चलती है, मगर इस बारे में किसी बाहरी व्यक्ति से कुछ भी नही कहना चाहिए. परिवार ही हमारी ताकत होती है. जब हम परिवार की किसी समस्या के बारे में बाहरी किसी को बताते है तो उस समय तो वो हमारा हमदर्द लगता है मगर उस बात को वो किसी और से बता सकता है. और बाहरी लोग पारिवारिक मामले पर आपका मजा लेने लगते है|

4) अपमान बारे में न करें जिक्र

अगर आपका अपमान हुआ है तो इस बात की किसी के सामने जिक्र नही करनी चाहिए बल्कि इसे गोपनीय रखनी चाहिए. शुक्र नीति के मुताबिक अगर आप अपने अपमान की बात किसी और से बताते है तो वो बात लोगों के बीच फ़ैल जाती है. जिसके चलते आप लोगों के बीच हंसी का पात्र तो बनते ही है साथ ही आपका सम्मान भी कम हो जाता है|

5) मंत्र के बारे में न करें जिक्र

——पूजा-पाठ के दौरान इस्तेमाल किये गये मन्त्रों के बारे में किसी को नही बताना चाहिए. इन मन्त्रों के उच्चारण की जानकारी गोपनीय होनी चाहिए. शुक्र नीति के अनुसार ऐसा करने से इसका आपको कोई भी लाभ नही मिलता है|


Posted

in

by

Tags: