ਇਸ ਔਰਤ ਨੂੰ 42 ਸਾਲ ਤੋਂ ਘੇਰੀ ਬੈਠਾ ਹੈ ਇਹ ਨਾਗ , ਵਜ੍ਹਾ ਜਾਨ ਉੱਡ ਜਾਣਗੇ ਹੋਸ਼ .

सांप का नाम सुनते ही कई लोगो को तो अन्दर ही अंदर झुनझुनी सी छूट जाती है और छूटे भी तो क्यों न छूटे सांप अगर एक बार डस ले तो फिर उसका काटा तो पानी भी नही माँगता है लेकिन आज हम आपको ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे है

जिसके आगे पीछे सुबह से शाम छोटे से सांप से लेकर के बड़े से बड़े नाग घुमते रहते है और उसे काटकर के उसे नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते है और ये सब कुछ बहुत ही सालो से हो रहा है।

चंडीगढ़ के पास के ही गांव की रहने वाली महिला जिसका नाम कला देवी है वो आज से कई वर्ष पहले जब 18 साल की थी तब किचन में कुछ काम कर रही थी और किचन में काम करते करते ही उसे आकर के एक सांप ने डस लिया।
इसके बाद से कला देवी को सांपो के डरने का सिलसिला शुरू हो गया और आज वो 60 साल की होगयी है और उनकी गिनती के मुताबिक़ उनकी पूरी जिन्दगी के दौरान उन्हें अब तक 151 सांपो और नागो ने काटा है हालाँकि

इससे उनकी मौत कभी नही हुई बस हर बार उन्हें जब भी सांप काटते है तो वो बेहोश हो जाती है और काफी वक्त तक पड़ी रहती है जिसके बाद उनके घर वाले उन्हें लेकर के अस्पताल की तरफ भागते है और उनका इलाज करवाते है जिसके बाद वो घर आ जाती है और कुछ दिन बाद फिर से वही होता है।

उन्हें मंदिर से आते हुए, रात को सोते हुए कभी घुमते हुए हर जगह सांप काटने आ जाते है और इसके पीछे कुछ लोग बताते है कि कला देवी ने किसी सांप की हत्या की है और उसकी बिरादरी को पता लगने के बाद वो सब लोग उससे बदला लेने के लिये बार बार लगातार आ रहे है।


Posted

in

by

Tags: