ਵੱਡੀ ਖਬਰ ਪੂਰਾ ਬੋਲੀਵੁਡ ਸੋਨਮ ਕਪੂਰ ਦੇ ਵਿਆਹ ਚ ਮਸਤ ਸੀ ਤੇ ਦੂੱਜੇ ਥਾਂ ਇਸ ਮਸ਼ਹੂਰ ਹਸਤੀ ਦਾ ਹੋਇਆ ਦੇਹਾਂਤ

ਵੱਡੀ ਖਬਰ ਪੂਰਾ ਬੋਲੀਵੁਡ ਸੋਨਮ ਕਪੂਰ ਦੇ ਵਿਆਹ ਚ ਮਸਤ ਸੀ ਤੇ ਦੂੱਜੇ ਥਾਂ ਇਸ ਮਸ਼ਹੂਰ ਹਸਤੀ ਦਾ ਹੋਇਆ ਦੇਹਾਂਤ
बॉलीवुड में जहाँ इन दिनों कपूर परिवार की बेटी सोनम कपूर की शादी के बारे में चर्चा हो रही हैं, कल मेहंदी की रस्म पूरी की गयी |आपको बता दें सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से 8 मई को शादी करने वाली हैं जिससे पूरे बॉलीवुड में इस समय खुशियों की लहर छाई हुई है लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने बॉलीवुड के इस खुशियों को भी गम में बदल दिया है |

जैसा की हम सभी जानते है की इस साल के शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत के लिए अच्छा नहीं रहा है |साल के शुरुआत में ही बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्री देवी के निधन ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर कर रख दिया इसके बाद एक के बाद एक बुरी खबर हमे सुनने को मिलती रही अभी हाल ही में टीवी जगत की एक मशहूर कलाकार के निधन की खबर आई थी अब एक बार फिर से एक ऐसी ही खबर आई है जिसके वजह से बॉलीवुड में मातम छाया हुआ है |

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इन दुखों से बाहर निकलर सोनम कपूर की शादी की खुशियाँ मना ही रही थी कि इस मशहूर डायरेक्टर का निधन हो गया आपको बता दे हम जिस मशहूर प्रोडूसर की बात कर रहे है नुका नाम है अर्जुन हिंगोरानी जो की बॉलीवुड के एक माने जाने डायरेक्टर और प्रोडूसर रह चुके है |

आपको बता दे अपने जमाने के नामी फिल्म डायरेक्टर अर्जुन हिंगोरानी ने उत्तरप्रदेश वृन्दाबन में शनिवार को आखिरी सांस ली और इसी के साथ ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। हिंगोरानी अपनी कमाल की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अर्जुन फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र के काफी करीब रहे है और उन्होंने इनके साथ कई फिल्मों में काम भी किया। हिंगोरानी ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’, ‘कहानी किस्मत की’, ‘कातिलों के कातिल’ और ‘खेल खिलाड़ी का’ जैसी हिट फिल्में दीं। बता दे साल 1960 फिल्म मेकर अर्जुन हिंगोरानी ने धर्मेंद्र को में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से लॉन्च किया था।

जानकारी के लिए बता दे इनके निधन से अभिनेता धर्मेन्द्र को काफी झट लगा है जिसके वजह से उनके निधन की जानकारी देते हुए धर्मेन्द्र ने अपने ट्विटर से एक शोक भरा ट्वीट भी किया है जिसमे उन्होंने आपने दुःख को बयां किया है |बता दे हो अर्जुन जी ही वो पहले इंसान थे जिन्होंने धर्मेन्द्र को बड़े परदे पर उतारा है. ऐसे में उनके निधन से धर्मेन्द को बड़ा झटका लगना लाजमी है|इसके चलते हिंगोरानी के जाने पर धर्मेंद्र ने भारी दिल से उन्हें अलविदा कहा। वहीं एक्टर ऋषि कपूर ने भी अर्जुन हिंगोरानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

धर्मेन्द्र लिखते हैं “अर्जुन हिंगोरानी वो इन्सान जिसने इस अनजान मुंबई में मेरे कन्धों पर हाथ रखा था, वो हमें छोड़कर चले गये हैं. मैं बेहद दुखी हूँ..उनकी आत्मा को शान्ति मिले !”

इसे साथ ही हम भी अपनी ओर से अर्जुन जी को भावनात्मक श्रद्धांजलि देते हैं और उम्मीद करते हैं जल्द से जल्द से सब ठीक हो, हम साथ ही


Posted

in

by

Tags: