haha ਦੇਖੋ chat ਅੱਜ ਦੇ ਆਸ਼ਿਕਾਂ ਦੀ ਕੋਈ ਹਾਲ ਨਹੀਂ….
कभी-कभी समझ नहीं आता कि WhatsApp ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है या मुश्किल? आजकल इस पर अच्छे अनुभव कम होते हैं और बुरे ज्यादा। ऐसा लगता है कि गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हमारे सिर पर ही बैठा रहता है। अब तो पेरेंट्स भी WhatsApp पर आ गए हैं तो DP और स्टेटस भी एक बार सोचकर बदलने पड़ते हैं।
वो किसी भी वक्त ज्ञानवर्धक मैसेज भेज देते हैं। उन्हें रिप्लाय न करो तो सामने से कॉल आ जाता है। कभी दोस्त तो कभी रिश्तेदार रोजाना किसी अजीबोगरीब ग्रुप में ऐड कर लेते हैं। इस पर कुछ फुरसतिया लोग दिनभर मैसेज करते रहते हैं। मगर फिर भी WhatsApp एक ऐसी चीज है जिसके बिना रहा भी नहीं जाता। इसी बहाने इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसने-मुस्कुराने के कुछ पल भी मिल जाते हैं।
आज हम WhatsApp के कुछ मजेदार चैट आपके लिए ढूंढकर लाए हैं, जो आपको अपने भी लगेंगे और आपको गुदगुदाएंगे भी।
9. हद हो गई ‘सिंगलपने’ की
आजकल युवाओं की जिंदगी की सबसे बड़ी दिक्कत ‘सिंगलपन’ है। उसे दूर करने के लिए कोई इतने आगे भी बढ़ सकता है हमने सोचा नहीं था।
हंसने के लिए हो जाइये तैयार, इन चुटकुलों को पढ़कर मूड हो जाएगा एकदम झक्कास
हंसने को हो जाइए तैयार, खुल गया है हंसी का पिटारा
8. इतना कितना मुश्किल
माना कि लड़की को समझना मुश्किल होता है। लेकिन इतना मुश्किल होता है। सोचा नहीं था।
7. ऊँट आया पहाड़ के नीचे
माना इतराना लड़कियों की अदा होती है, लेकिन लड़के भी कम नहीं है। उन्हें बहुत अच्छे से आता है कि ऊँट को पहाड़ के नीचे कैसे लाना है?
हंसने के लिए हो जाइये तैयार, इन चुटकुलों को पढ़कर मूड हो जाएगा एकदम झक्कास
हंसने को हो जाइए तैयार, खुल गया है हंसी का पिटारा
हंसने के लिए हो जाइये तैयार, हम आपके लिए लेकर आ गए हैं इन ‘नटखट चुटकुलों’ की बहार
6. लड़का ही लड़के को समझता है
एक लड़का ही लड़के को समझता है। ऐसे में न उसने अपना टाइम बर्बाद किया और न सामने वाले का होने दिया।
5. बेटा ध्यान रखना
ये चैट एक सबक है हमारे लिए कि अगर पापा कभी फ्रेंडली होकर आपके राज जानना चाहें तो थोड़ा बचकर रहें। आपका कन्फेशन आपको जूते भी पड़वा सकता है।
4. ऑटो करेक्ट ऑप्शन भी मुसीबत
कभी-कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं तो समझ नहीं आता कि ऑटो करेक्ट ऑप्शन हमारी सुविधा के लिए बनाया गया है या हमारी मुसीबत बढ़ाने के लिए।
3. ये तो कचरे हो गए
मजाक-मजाक में लड़के ऐसी बातें कह जाते हैं जो उनके लिए पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसी बात हो जाती है। जरा सोचिये इस इंसान को ये मजाक कितना महंगा पड़ा होगा।
2. इतनी ही ‘अंग्रेजी’ आती है<
जब भी कोई नई बातचीत शुरू होती है, तब अपना प्रभाव जमाने के लिए ‘अंग्रेजी’ में ही बात करनी पड़ती है। मगर फिर बाद में बेइज्जती से बचने के लिए धीरे-धीरे सभी हिंदी पर आ जाते हैं।
1. दोस्त से सलाह लेना पाप
बेस्टफ्रेंड दुनियाभर को ज्ञान बांटता फिरेगा, लेकिन जब हम उससे कुछ सलाह मांगते हैं तो उसके जवाब कुछ ऐसे ही होते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपके बेस्ट फ्रेंड्स भी ऐसे ही होंगे।
अगर आपको ये आर्टिकल्स पसंद आया तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरूर शेयर करें।