यह तो सभी जानते है की बॉलीवुड और क्रिकेट का बहुत पुराना रिश्ता है . अक्सर देखा गया है की क्रिकेट के दिगज्ज खिलाडी और बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाएं के अफेयर के चलते अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है .
अभी हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुके है . वही इंडियन क्रिकेट टीम में ऐसे बहुत से खिलाडी है जिनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा है लेकिन उनमे से कुछ ही प्लेयर है जिनका यह प्यार शादी के अंजाम तक पंहुचा है . आज हम आपको बताने जा रहे है इंडियन टीम के स्पिनर की की खूसबूरत वाइफ के बारे में जो रही है कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस
.
इंडियन टीम के ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम दुनिया भर में मशहूर है . उनकी बॉलिंग करने का अंदाज़ सभी को काफी पसंद आता है . हरभजन ने बहुत से इंटरनेशनल मैचेस खेल कर भारत के लिए जित दर्ज कराइ है .
आज भले ही भज्जी क्रिकेट टीम से बहार हो लेकिन अपनी शानदार क्रिकेट की वजह वह आज भी लोगो के दिलो में है . वही आज हम बात कर रहे है हरभजन की खूबसूरत वाइफ गीता बसरा की जो कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी है .
गीता बसरा का जन्म साल 1986 को इंग्लैंड में हुआ था लेकिन बॉलीवुड फिल्मो में काम करने के चलते वह भारत आ गई . गीत आने अपनी करियर की शुरुआत साल 2006 में आयी फिल्म ” दिल दिया है ” से की थी
जिसमे उनके साथ मैं लीड में बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हासमी थे . इस फिल्म से गीता को कुछ खास सफलता नहीं मिली लेकिन इमरान हासमी के साथ दूसरी फिल्म साल 2007 में आयी फिल्म ” दा ट्रैन ” में उनके काम को काफी सराहा गया .
बेहद खूबसूरत होते हुए भी गीता फिल्मी करियर जायदा सफल नहीं रहा उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में कुछ ही फिल्मो में काम किया है . 29 अक्टूबर 2015 को गीता और हरभजन ने पंजाबी रीती रिवाजो से शादी कर ली और एकदूसरे को हो गए . दोनों काफी लम्बे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे . वही साल 2016 में गीता ने एक बेटी को जन्म दिया