Reception ਪਾਰਟੀ ਤੇ ਇਕ ਵਾਰ ਫਿਰ ਸ਼ਰਮਸਾਰ ਹੋਈ Anushka Sharma ਦੇਖੋ ਕਿਉਂ …..

हम सभी को विरूष्‍का के वेडिंग रिसेप्‍शन का बेसब्री से इंतजार था और हो भी क्‍यों न इनकी शादी मिस करने के बाद एक यही मौका था जिसका लोग इंतजार कर रहे थें। अंतत: वो दिन आ ही गया टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी के बाद हनीमून की खबरें भी खूब वायरल हुइ और अब बारी थी रिसेप्शन के खबरों की।

Image result for anushka sharma wedding same dress and necklace deepika modi

जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों की शादी इटली में बड़े ही भव्‍य तरीके से हुई थी और फिर इनका हनीमून रोम में मना और अब जाकर ये अपने देश भारत वापस आए और यहां आकर अपनी शादी का रिसेप्शन दिल्ली में रखा है जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए।

Image result for anushka sharma wedding same dress and necklace deepika

उनके इस पार्टी में राजनीति, क्रिकेट और बॉलीवुड से जुड़े कई हाईप्रोफाइल मेहमान मौजूद थे। लाल बिंदी, लाल सिंदूर, बालों में गजरा, भारी-भरकम ज्वेलरी के साथ लाल रंग की बनारसी साड़ी में अनुष्का बहुत खूबसूरत लग रही थीं,

Related image

और वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली भी काले रंग के बंदगला सूट में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। इस बड़े अवसर पर भी दोनों ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के तैयार किए गए आउटफिट पहने और रिसेप्शन में दोनों का इंडियन ट्रेडिशनल लुक रहा।

Image result for anushka sharma wedding same dress and necklace deepika

Related image

अपने रिसेप्शन में जहां विराट ब्लैक शेरवानी पहने नजर आए तो अनुष्का रेड बनारसी साड़ी में दिखीं। खास बात यह है कि विराट ने जो ब्लैक कलर का गलाबंद कोट पहना है, उसमें 18 कैरट के सोने के बटन लगा हुआ है और इसके साथ ही साथ ही विराट ने सब्यसाची अक्सेसरीज की मोजड़ी पहनी हुई है और हाथ से कढ़ाई वाली पश्मीना शॉल भी ली हुई है। लेकिन रिसेप्शन के दौरान एक बेहद चौकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Image result for anushka sharma wedding same dress and necklace deepika

Related image

जी हां इस पार्टी के दौरान एक बार फिर से अनुष्का शर्मा को शर्मसार होना पड़ा आइए जानते हैं कैसे? दरअसल अभी कुछ दिन पहले अनुष्‍का अपनी शादी में भी पहने गए झुमको के कॉपी होने की की वजह सुर्खियों में रही थी। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई। जी हां बता दे कि अनुष्का शर्मा ने अपने रिसेप्शन में जो साड़ी पहनी है वो सब्यसाची की डिजाइन की हुई है।

Image result for anushka sharma wedding same dress and necklace deepika

लेकिन ये साड़ी अभी कुछ ही दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने भी पहनीं थी जिससे की ये मिलती जुलती दिख रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी ही साड़ी दीपिका पादुकोण ने हेमा मालिनी के बुक लॉन्च के मौके पर पहनीं थीं। आप उनकी तस्‍वीरें देख सकते हैं।


Posted

in

by

Tags: