amir khan ਦੀ ਫਿਲਮ secret superstar ਕੁਜ ਇਸ ਤਰਾਂ ਹੈ ਦੇਖੋ ਤਸਵੀਰਾਂ..

amir khan ਦੀ ਫਿਲਮ secret superstar ਕੁਜ ਇਸ ਤਰਾਂ ਹੈ ਦੇਖੋ ਤਸਵੀਰਾਂ..

 

आमिर खान की‍ फिल्‍म ‘दंगल’ ने देश के साथ साथ विदेशों में भी जबरदस्त कमाई की। फिल्म ने दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ी और करोड़ों का बिजनेस किया।

इस फिल्‍म में आमिर खान ने हरियाणा का पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने खुब पसंद किया।

तो आज हम आपको इसी कड़ी में गीता के बचपन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम के बारे में बताएंगे,जिनकी नई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार भी सुपर हिट जा रही है।

जायरा की दूसरी फिल्म भी आ गयी है। एक बार फिर वह आमिर खान के साथ ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में लीड रोल में हैं।इस फिल्म की कहानी 14 साल की इंसिया नाम की लड़की के सपनों पर है, जो सिंगर बनना चाहती है।

और इस फ़िल्म से भी जायरा ने अपने अभिनय का जोरदार प्रदर्शन दिखा दिया है। और वहीं इस फ़िल्म के लिए जायरा ने काफी मेकओवर किया था,जो आज हम आपको तस्वीरों में दिख रहे हैं।

आपको बता दें जायरा के मुताबिक उन्हें एक्टिंग का कोई शौक नहीं था और ना ही उन्होंने कभी सोचा था कि वो फिल्मों में काम करेंगी। जायरा वसीम के पिता जाहिद वसीम बैंक में काम करते हैं, जबकि मां जरका वसीम एक टीचर हैं।

दंगल के बाद जायरा ने एक सैटेलाइट टेलीविजन प्रोवाइडर के लिए गुलमर्ग में और स्मार्टफोन ब्रांड के लिए उत्तराखंड के अलमोड़ा में दो विज्ञापन शूट किए हैं।

फिल्म दंगल में गीता फोगट की भूमिका निभाने वाली जायरा वसीम को उनके कपड़ों और फिल्मों में काम करने कि वजह से ट्रोल किया गया था।

जिसके जवाब में उन्होंने लिखा था – मैं माफी मांगना चाहती हूं। मैं सिर्फ 16 साल की लड़की हूं और मुझे लगता है कि आप मुझे वैसे ही समझेंगे।

मुझे कश्मीरी युवाओं के लिए रोल-मॉडल की तरह पेश किया जा रहा है। मैं ये साफ कर दूं कि मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे कदमों पर चले और मुझे रोल-मॉडल समझे।

जायरा को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलने कि वजह से भी ट्रोल किया गया था।


Posted

in

by

Tags: