Bollywood ਦੇ ਖ਼ਤਰਨਾਕ ਐਕਟਰ ranveer singh ਹੋਏ ਹਾਦਸੇ ਦਾ ਸ਼ਿਕਾਰ…..
Bollywood ਦੇ ਖ਼ਤਰਨਾਕ ਐਕਟਰ ranveer singh ਹੋਏ ਹਾਦਸੇ ਦਾ ਸ਼ਿਕਾਰ…..
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के फैंस उन्हें काफी पसंद करते है अब चाहे बात उनकी शादी की हो या फिल्म की या फिर उनके लाइव परफॉरमेंस की।उनके फैंस हमेशा उनको लेकर उत्साहित रहते है।उनके आईपीएल के होने वाले ओपनिंग सेरेमनी में होने वाले परफॉरमेंस के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड थे।लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर आयी है।
खबरों के अनुसार आईपीएल के ओपेनिंग सेरेमनी से पहले ही एक्टर रणवीर सिंह घायल हो गए है।एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ है।बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर कहे जाने वाले रणवीर सिंह फूटबाल खेलते हुए चोटिल हो गए है ।जिसके कारण उनके कंधे में गंभीर चोटें आयी है।
हलाकि उनके करीबियों के अनुसार वे अपनी आने वाली फिल्म गली बॉयज की शूटिंग जारी रखेंगे।एक फूटबाल मैच के दौरान उनके कंधे में चोट लगी है।जिसकी वजह से उन्हें करीब १ महीने तक अपने कंधे पर ज्यादा जोर नहीं देना है।हलाकि रणवीर अभी भी अपनी पुराणी शेड्यूल के अनुसार अपनी फिल्म गली बॉयज की शूटिंग जारी रखेंगे लेकिन जिस हिसाब से डॉक्टर का कहना है कि उन्हें १ महीने तक कंधे पर दबाव नहीं डालना है तो उनका आईपीएल में परफॉरमेंस दे पाना मुश्किल लग रहा है।
बता दे कि फिल्म गली बॉयज के आलावा रणवीर रोहित शेट्टी कि फिल्म जिम्बा और कबीर खान कि फिल्म 83 में भी काम कर रहे है जहा जिम्बा में वह एक पुलिसवाले कि भूमिका में है वही फिल्म 83 में वह क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे है।हाल ही में आयी फिल्म पद्मावत के बाद रणवीर कि हर तरफ तारीफे हो रही है वही इन दिनों रणवीर अपनी शादी कि खबरों कि वजह से भी चर्चा में है।खबरों के अनुसार इस साल के अंत तक वे एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ शादी के बंधन में बंध सकते है।