हम सभी को विरूष्का के वेडिंग रिसेप्शन का बेसब्री से इंतजार था और हो भी क्यों न इनकी शादी मिस करने के बाद एक यही मौका था जिसका लोग इंतजार कर रहे थें। अंतत: वो दिन आ ही गया टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी के बाद हनीमून की खबरें भी खूब वायरल हुइ और अब बारी थी रिसेप्शन के खबरों की।
जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों की शादी इटली में बड़े ही भव्य तरीके से हुई थी और फिर इनका हनीमून रोम में मना और अब जाकर ये अपने देश भारत वापस आए और यहां आकर अपनी शादी का रिसेप्शन दिल्ली में रखा है जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए।
उनके इस पार्टी में राजनीति, क्रिकेट और बॉलीवुड से जुड़े कई हाईप्रोफाइल मेहमान मौजूद थे। लाल बिंदी, लाल सिंदूर, बालों में गजरा, भारी-भरकम ज्वेलरी के साथ लाल रंग की बनारसी साड़ी में अनुष्का बहुत खूबसूरत लग रही थीं,
और वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली भी काले रंग के बंदगला सूट में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। इस बड़े अवसर पर भी दोनों ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के तैयार किए गए आउटफिट पहने और रिसेप्शन में दोनों का इंडियन ट्रेडिशनल लुक रहा।
अपने रिसेप्शन में जहां विराट ब्लैक शेरवानी पहने नजर आए तो अनुष्का रेड बनारसी साड़ी में दिखीं। खास बात यह है कि विराट ने जो ब्लैक कलर का गलाबंद कोट पहना है, उसमें 18 कैरट के सोने के बटन लगा हुआ है और इसके साथ ही साथ ही विराट ने सब्यसाची अक्सेसरीज की मोजड़ी पहनी हुई है और हाथ से कढ़ाई वाली पश्मीना शॉल भी ली हुई है। लेकिन रिसेप्शन के दौरान एक बेहद चौकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
जी हां इस पार्टी के दौरान एक बार फिर से अनुष्का शर्मा को शर्मसार होना पड़ा आइए जानते हैं कैसे? दरअसल अभी कुछ दिन पहले अनुष्का अपनी शादी में भी पहने गए झुमको के कॉपी होने की की वजह सुर्खियों में रही थी। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई। जी हां बता दे कि अनुष्का शर्मा ने अपने रिसेप्शन में जो साड़ी पहनी है वो सब्यसाची की डिजाइन की हुई है।
लेकिन ये साड़ी अभी कुछ ही दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने भी पहनीं थी जिससे की ये मिलती जुलती दिख रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी ही साड़ी दीपिका पादुकोण ने हेमा मालिनी के बुक लॉन्च के मौके पर पहनीं थीं। आप उनकी तस्वीरें देख सकते हैं।